टी20 विश्व कप : सबसे महंगे बिक रहे भारत-पाक मैच के टिकट

दुबई । इसी माह 17 अक्टूबर से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ओमान में होने वाले दुबई टी20 विश्व कप क्रिकेट के लिए टिकटों की बिक्री शुरु हो गयी है। इससे पहले यूएई सरकार ने 70 फीसदी दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति दे दी थी। उम्मीद के अनुसार ही सबसे अधिक मांग 24 अक्टूबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट की है। ऐसे में ये टिकट सबसे महंगे बिक रहे हैं। जहां अन्य मैचों के लिए सबसे कम टिकट 600 रुपए में मिल रहा है। वहीं भारत-पाक मैच के टिकट के लिए प्रशंसकों को लाखों रुपए खर्च करने पड़ेगे। इस मैच के टिकट 333 गुना तक महंगे बिक रहे हैं। प्रशंसक वेबसाइट पर जाकर ये टिकट भी खरीद सकते हैं। सबसे महंगे टिकट के दाम लगभग 2 लाख रुपए के हैं, जो सामान्य से लगभग 333 गुना अधिक कीमत पर मिल रहा है। अलग-अलग स्टैंड के दाम अलग-अलग हैं। शुरुआती टिकट 12,500 रुपए में मिल रहे हैं। इसके अलावा 31,200 रुपए और 54,100 रुपए में प्रशंसक प्रीमियम और प्लेटिनम स्टैंड के टिकट खरीद सकते हैं। इन तीनों वर्ग के टिकट लगभग समाप्त हो गए हैं। स्काई बॉक्स और वीआईपी स्वीट के दाम अभी आधिकारिक वेबसाइट पर नहीं दिखाए जा रहे हैं। वहीं भारत और न्यूजीलैंड के बीच 31 अक्टूबर को होने वाले मैच के वीआईपी स्वीट के दाम 1 लाख 96 हजार रुपए हैं। ऐसे में भारत और पाक मैच के टिकट और अधिक महंगे होने की संभावना है। भारत-न्यूजीलैंड के बीच मैच के सबसे कम दाम के टिकट 10,400 रुपए में मिल रहे हैं।