लखीमपुर खीरी हिंसा में स्थानीय पत्रकार की मौत

लखनऊ । यूपी के लखीमपुर खीरी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प में स्थानीय पत्रकार रमन कश्यप की मौत हो गई।रमन घटना की कवरेज के दौरान हिंसक झड़प में घायल हुए थे।परिजनों ने पोस्टमॉर्टम हाउस में शव की पुष्टि की है।हिंसक झड़प में अब तक चार किसानों व पत्रकार सहित पांच लोगों की मौत हो चुकी है।उधर घटना के खिलाफ सियासत भी चरम सीमा पर है। दरअसल, कृषि कानूनों और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा की टिप्पणी का विरोध कर रहे किसानों और मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा के समर्थकों के बीच तिकुनिया में हिंसक झड़प रविवार को आठ लोगों की मौत हो गई। किसानों का आरोप है कि मंत्री के बेटे ने प्रदर्शन के दौरान उनपर गाड़ी चढ़ा दी, जिसमें चार किसानों की मौत हो गई।इससे नाराज किसानों ने काफिले की दो गाड़ियों को फूंक दिया और तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं और एक ड्राइवर की पीट-पीटकर हत्या कर दी। हिंसक झड़प के बाद केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है।जानकारी के अनुसार, मामले में अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा समेत 14 लोगों के खिलाफ हत्‍या, आपराधिक साजिश और बलवा सहित कई धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। लखीमपुर के तिकुनिया थाने में उनके खिलाफ हत्या, आपराधिक साजिश, दुर्घटना और बलवा की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।यह एफआईआर बहराइच नानपारा के जगजीत सिंह की तहरीर पर दर्ज की गई है।