प्रियंका गांधी सीतापुर में गिरफ्तार राकेश टिकैट पहुंचे लखीमपुर

लखीमपुर। लखीमपुर खीरी में हिंसा को लेकर उत्‍तर प्रदेश में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। कल रात भर चली खींचतान के बाद आज सुबह से ही लखनऊ से लेकर लखीमपुर तक बवाल मचा हुआ है। लखीमपुर जाने की कोशिश में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को सीतापुर के हरगांव से गिरफ्तार कर लिया गया है। उधर, लखनऊ में सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव को हाउस अरेस्‍ट करने की तैयारी है। पुलिस ने कल रात बसपा नेता सतीश मिश्र और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव को भी हाउस अरेस्ट कर लिया था। प्रियंका गांधी को सीतापुर पुलिस लाइन ले जाया गया है। उधर, किसान नेता राकेश सिंह टिकैत ने रात भर पुलिस को छकाया। जगह-जगह उन्‍हें रोकने की कोशिश की गई लेकिन वह कहीं भी न रुकते हुए लखीमपुर खीरी पहुंच गए। उन्‍होंने कहा कि आगे क्‍या करना है इस बारे में कमेटी के लोगों से बात करके फैसला लिया जाएगा। इस बीच बताया जा रहा है कि रालोद के राष्‍ट्रीय जयंत चौधरी भी आज लखीमपुर पहुंचेंगे। टीएमसी समेत अन्‍य कई दलों के नेताओं ने आज लखीमपुर पहुंचने का ऐलान किया है। उधर, पुलिस पूरी तरह कोशिश कर रही है कि नेताओं को लखीमपुर आने से रोका जाए। टिकैत ने कहा कि गांव के लोगों को इस बारे में बताएंगे, जो लोग इंतज़ार कर रहे हैं उन्हें सब बताना है राकेश सिंह टिकैत ने कहा कि आगे क्‍या करना है कि इस बारे में कमेटी के लोगों के साथ बैठकर बात करेंगे किसान यूनियन के राकेश टिकैत ने सैकड़ों समर्थकों के साथ घटनास्‍थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया प्रियंका गांधी को सीतापुर पुलिस लाइन ले जाया गया है लखीमपुर खीरी जाने की कोशिश में कांग्रेस महासचिव प्र‍ियंका गांधी को हरगांव से गिरफ्तार कर लिया गयाबसपा के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा को लखीमपुर खीरी जाने से पहले हाउस अरेस्ट कर दिया गया है चंद्रशेखर आजाद को सीतापुर में हिरासत में लिया गया, उन्हें पुलिस लाइन भेजा गया है लखनऊ में प्रियंका गांधी की पुलिस से झड़प, कौल हाउस से बालू अड्डे तक पैदल गईं और वहां से गाड़ी में सवार होकर लखीमपुर के लिए रवाना हो गईं। देर रात प्रियंका गांधी लखनऊ पहुंच गईं। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें लखीमपुर खीरी जाने से रोकने की कोशिश हो रही है। कहा कि उप्र सरकार किसानों की न्याय आवाज से डर क्यों रही है पीलीभीत डीएम एसपी ने आसाम हाईवे पर रोकने की कोशिश की, टिकैत नहीं माने, लगभग 100 गाड़ियों का काफिला बैरियर तोड़कर खीरी की तरफ बढ़ा पीलीभीत में राकेश टिकैत को डीएम-एसपी ने लखीमपुर न जाने को लेकर रोक लिया। पुलिस लखीमपुर रोड पर बैरीकेडिंग लगा रखी थी। लखीमपुर में किसानों की मौत से आक्रोशित किसानों ने थाना खुटार में पूरनपुर रोड पर जाम लगा दिया। नाराज किसान रोड पर बैठकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। जाम की सूचना पर एसपीएस आनंद, एसडीएम पुवायाँ, सीओ पुवायाँ सहित खुटार, पुवायाँ व बंडा थाने की पुलिस फोर्स भी मौके पर मौजूद। लखीमपुर बवाल के चलते नाराज किसानों ने दिल्ली सहारनपुर हाइवे पर किशनपुर बराल में जाम लगा दिया है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा भाजपा के जनप्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारी पर गांव कमांड में जाएं उनके साथ कुछ भी हो सकता है हम उनका विरोध करने के लिए नहीं कह रहे हैं लेकिन लोगों में उनके प्रति बहुत आक्रोश है जो लोग उन्हें बुलाते हैं वह भी अपनी जिम्मेदारी पर बुलाए कुछ भी हो सकता है। लखीमपुरखीरी में बवाल के चलते यूपी सरकार ने इंटरनेट की सेवाओं को बंद कर दिया है। अगले आदेश तक यह सेवाएं बंद रहेंगी।