योगेंद्र यादव बोले कल से देशव्यापी आंदोलन शुरू करेंगे किसान

नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में प्रदर्शनकारी किसानों को गाड़ी से कुचलने के मामले में सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र यादव ने घोषणा की है कि सोमवार को देश भर के जिला मजिस्ट्रेट कार्यालयों के बाहर आंदोलन किया जाएगा। मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने पुष्टि की है कि इस घटना में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई है, जिसमें चार प्रदर्शनकारी किसान और चार अन्य लोग शामिल हैं, जो कथित तौर पर किसानों को कुचलने वाली जीप में सवार थे। बता दें कि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे के दौरान किसानों का एक समूह कृषि विरोधी कानूनों का विरोध कर रहा था। इस दौरान कुछ किसान बीजेपी नेताओं के काफिले की चपेट में आ गए। इस दौरान मौके पर मौजूद किसान भड़क गए और इलाके में हिंसा भड़क गई। किसान मौर्य के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री खीरी के सांसद अजय कुमार मिश्रा के पैतृक गांव बनबीरपुर जाने का विरोध कर रहे थे. गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर दो वाहनों को आग लगा दी। उन्होंने कुछ यात्रियों की कथित तौर पर पिटाई भी की। इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया है कि पार्टी किसानों के बलिदान को “बेकार” नहीं होने देगी। इस बीच, किसानों की मांगों को लेकर मुखर रहने वाले संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने मांग की है कि उत्तर प्रदेश सरकार को “सांसद अजय मिश्रा और अन्य सभी जिम्मेदार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करना चाहिए”। वहीं, मामले में किसान संघ ने कहा कि इस घटना की जांच सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा जज से होनी चाहिए, न कि यूपी प्रशासन से।