मजबूती के साथ खुले शेयर बाजार

मुंबई । प्रमुख कंपनियों रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में मजबूती के साथ सेंसेक्स सप्ताह के पहले कारोबारी ‎दिन सोमवार को शुरुआती कारोबार में 350 अंक से अधिक उछल गया। शुरुआती सत्र में 59,156.62 की ऊंचाई छूने के बाद, 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 340.95 अंक की तेजी के साथ 59,106.53 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी 98.40 अंक की तेजी के साथ 17,630.45 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में लाभ पाने वालों में भारती एयरटेल लगभग दो प्रतिशत की बढ़त के साथ शीर्ष पर रही। इसके बाद डॉ रेड्डीज, एसबीआई, बजाज फिनसर्व, सन फार्मा और एचडीएफसी का स्थान रहा।दूसरी ओर, टाटा स्टील, नेस्ले इंडिया, एचयूएल, टाइटन और पावरग्रिड के शेयरों को नुकसान हुआ। पिछले सत्र में 30 शेयरों वाला सूचकांक 360.78 अंक की गिरावट के साथ 58,765.58 पर और निफ्टी 86.10 अंक की गिरावट के साथ 17,532.05 पर बंद हुआ था।