सर्पदंश से किसान की मौत, परिवार में मातम

बांदा। नगर कोतवाली क्षेत्र के जमुनी पुरवा गांव निवासी गौतम (35) पुत्र रामकिशोर रविवार की दोपहर खेत में काम कर रहा था, तभी नजदीक में बैठे सर्प ने उसके हाथ में डस लिया। चीखपुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंच गए। घरवालों ने पहले उसका घरेलू उपचार किया। इसके बाद ओझाओं को बुलाकर उसकी झाड़फूंक कराई। हालत में सुधार न होने पर उसे तत्काल जिला अस्पताल लाया गया, वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के छोटे भाई आशू ने बताया कि गौतम खेती किसानी करता था, पिता के नाम सात बीघा जमीन है। उसके चार पुत्रियां और एक पुत्र है।