सोनभद्र। प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के 71वें जन्मदिवस के शुभ अवसर पर शुरु हुए सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत 2 अक्टूबर गांधी जयन्ती के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विशाल पाण्डेय के निर्देशन पर जिले के सभी 21 मण्डलों में स्वच्छता अभियान चलाया गया उसके बाद प्रत्येक मण्डलों मे वृक्षारोपण किया गया उसी के निमित्त स्वच्छता से सम्मान तक कार्यक्रम 3 अक्टूबर को जिला कार्यालय भाजपा राबटर््सगंज पर सभी मण्डलों से आये हुए हस्त शिल्पकार व चित्रकार, बढई, लेखन करने वाले, कुम्हारकार ऐसे विभिन्न प्रकार के हस्तशिल्प से समाज मे अपनी पहचान बनाने वाले कलाकार भाईयों को अंगवस्त्र व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विशाल पाण्डेय ने किया व संचालन जिला उपाध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक संदीप सिंह ने किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अजीत चैबे को आये हुए शिल्पकार बंधुओं ने अपने हाथों से बनी कलाकृतियों को देकर उनका सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आये हुए सभी शिल्पकार बंधुओं का स्वागत अभिनन्दन करते हुए कहा कि आप अपने कला के माध्यम से जिस तरह से वस्तुओं का निर्माण करते है और आपका समाज मे जो सम्मान है निश्चित ही उसके सहारे आप इस देश व प्रदेश के सरकार को बनाने का काम करते है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पं0 दीनदयाल के सपनां पर काम करने वाली पार्टी है हम समाज के अंतिम पायदान पर खडे व्यक्ति के उत्थान के बारे में सोच रखने वाली सरकार मे काम करते है। हम समाज मे काम करने वाले ऐसे राजनितिक दल है जो सरकार द्वारा चलाई जाने वाले योजनाओं का लाभ दलित, वंचित, शोषित, आदिवासी, वनवासी, गिरवासी को दिलाने के साथ साथ उसका सम्मान भी करते है।भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विशाल पाण्डेय ने आये हुए सभी शिल्पकारों का स्वागत किया और सभी को विश्वास दिलाया कि सरकार द्वारा चलाई गयी सभी योजनाओं को पूर्णता दिजिए हम निश्चित ही आपके सम्मान में खडे रहेंगे। पाण्डेय ने आगे कहा कि आप सभी देश की दिशा और दशा तय करते है आप निश्चित ही आगामी विधानसभा 2022 के चुनाव मे भारतीय जनता पार्टी की मजबूत सरकार बनाने मे अग्रणी भूमिका मे रहेंगे और सरकार बनने के बाद हम सभी कार्यकर्ता आपके हितों के लिए खडे रहेंगे।कार्यक्रम मे मुख्य रुप से भाजपा जिला महामंत्री कृष्णमुरारी गुप्ता, युवा मोर्चा के जिला महामंत्री रजनीश रघुवंशी, जिला उपाध्यक्ष हीरेश द्विवेदी, सुमित सोनी, मोनू रवि द्विवेदी, कृष्णा पटेल, जिला मंत्री युवा मोर्चा उत्कर्ष पाण्डेय, विनित तिवारी, आशिष अग्रहरी, अतुल पाण्डेय, अभय पटेल, रोशन सिंह, राहुल श्रीवास्तव सभी मण्डल अध्यक्ष कृष्णाराम दूबे, अखिलेश्वर मिश्रा, सत्यनारायण मौर्य, प्रदीप गिरी, राजेश जायसवाल, विरेन्द्र राय, अरविन्द सोनी, सुरेन्द्र परमार, लक्ष्मी प्रसाद, राजेन्द्र गुप्ता, पवन सोनी, शशांक अग्रहरी, कुन्दन कुमार, अनुपम तिवारी, अनुपम चैबे, विवेक सिंह, विकास चैबे, रमाशंकर पासवान सहित सभी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post