स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने वाले कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

प्रयागराज।भारतीय रेल में ‘स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत’ अभियान के तहत दिनांक १६.०९.२०२१ से ०२.१०.२०२१ तक ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ मनाया गया, इसी क्रम में प्रयागराज मण्डल में भी दिनांक १६.०९.२०२१ से ०२.१०.२०२१ तक ‘स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत’ अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर तक ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ मनाया गया | इस पखवाड़े के दौरान १० अलग अलग थीमो के अंतर्गत स्वच्छता को एक अभियान के रूप में चलाया गर्यि इस अभियान के अंतर्गत प्रयागराज मण्डल के स्टेशनों, ट्रेनों, स्टेशनों पर स्थित कार्यालयों, विश्रामालयों, रेस्ट हाउस, डारमेट्री, रिटायरिंग रूमों, रेलवे कालोनियों, सहित अन्य कार्यालयों, ट्रेनिंग सेंटर, लोको शेडों एवं उनके सर्कुलेटिंग एरिया, एप्रोच रोड आदि की वृहद साफ़ सफाई की गई| इस दौरान रेल यात्रियों से साफ सफाई सम्बन्धी फीडबैक भी लिया गया, ताकि स्वच्छता के स्तर को और बेहतर किया जा सके|।स्वच्छता अभियान के इसी क्रम में आज दिनांक ०२.१०.२०२१ को राष्ट्रपिता महामा गांधी की जयंती के अवसर पर प्रयागराज मण्डल में विभिन्न स्टेशनों पर रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रपिता महामा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धांजली दी साथ ही साथ स्वच्छता शपथ भी ली| इस अवसर पर प्रयागराज मण्डल के विभिन्न स्टेशनों पर स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया तथा स्वछता जागरूकता के दृष्टिगत ‘नुक्कड़ नाटक’ का आयोजन किया गर्यि इन ‘नुक्कड़ नाटक’ के माध्यम से रेलयात्रियों के साथ साथ रेलकमिNयों को स्वच्छता के प्रति जारुक किया गर्यि इसी क्रम में प्रयागराज मण्डल के मण्डल कार्यालयों में मण्डल रेल प्रबंधक, प्रयागराज मण्डल मोहित चंद्रा एवं विभिन््ना स्टेशनों पर सम्बंधित अधिकारियों द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने वाले १८ हाउस कीपिंग कर्मचारियों को प्रसस्तिपत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गर्यि ।स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन अपर मण्डल रेल प्रबंधक इन्फ्रा श्री अतुल गुप्ता के मार्गनिर्देशन एवं वरिष्ठ मण्डल पर्यावरण एवं हाउसकीपिंग प्रबंधन शिव सिंह के निर्देशन में प्रयागराज मण्डल में सफलतापूर्वक आयोजीत किया गर्यि