प्रयागराज।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर एवं उत्तर मध्य रेलवे में आयोजित किये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के समापन दिवस पर उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में स्वच्छता जागरुकता साइकिल रैली का आयोजन किया गया। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार के नेतृत्व में आयोजित हुई इस रैली को अध्यक्षा उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन श्रीमती पूनम कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली महाप्रबंधक कार्यालय में प्रारंभ होकर वापस वही समाप्त हुई और रैली के दौरान साइकिल चालकों ने रेलगांव रेलवे कॉलोनी सूबेदारगंज मार्गों से गुजरते हुए लगभग ५ किलोमीटर की दूरी तय की।रैली के पूर्व, कार्यक्रम स्थल पर आगमन के अवसर पर महाप्रबंधक प्रमोद कुमार एवं अध्यक्षा उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन श्रीमती पूनम कुमार का क्रमशः कुंदन कुमार एवं विजयंती ने पौधा भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और श्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर महान नेताओं को पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुई। इसके बाद उत्तर मध्य रेलवे के सांस्कृतिक कलाकार रंजीत ने भजन गायन किया। इसके उपरांत राष्ट्रगान का गायन हुआ।r रंजन यादव अपर महाप्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे और कुंदन कुमार प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर उत्तर मध्य रेलवे सहित उत्तर मध्य रेलवे के सभी प्रमुख विभागाध्यक्षो ने रैली में भाग लिया। इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन की सदस्यायें भी उपस्थित थी। रैली में उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय के अधिकारियों, खिलाड़ियो और कर्मचारियो ने बड़ी संख्या में सहभागिता की।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post