राजकीय महाविद्यालय में चलाया गया स्वच्छता अभियान

रानीगंज, प्रतापगढ़।अमृत महोत्सव* के अंतर्गत आज महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर राजकीय महाविद्यालय रानीगंज में ध्वज फहराया गया तथा महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया। महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों ने महात्मा गांधी एवम लालबहादुर शास्त्री जी के व्यक्तित्व एवम कृतित्व पर संक्षिप्त में प्रकाश डाला गया। मिशन “क्लीन इंडिया” के अंतर्गत गांधी जी के आदर्शों को क्रियान्वित करने हेतु भारत को स्वच्छ रखने हेतु ‘स्वच्छता की शपथ’ ली गयी/दिलाई गई। एवम स्वच्छता अभियान चलाया गया। प्राचार्य डॉ विजय कुमार मिश्र ने अपने उदबोधन में महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री जी के द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने हेतु विद्यार्थियों को प्रेरित किया। महाविद्यालय में डॉ. एस.एन.यादव,डॉ.अंशुमान सिंह,डॉ. नीलिमा सिन्हा,डॉ. संजय राजभर, डॉ. अजय यादव, डॉ. संदीप वर्मा,डॉ. ज्योति शुक्ला एवं डॉ शालिनी कुशवाहा मौजूद रहीं। स्नातक प्रथम वर्ष की छात्रा अलीमुन्निसा ने क़ुरआन की आयतों को पढ़कर गांधी जी के सर्वधर्म समभाव का परिचय दिया। अंत में महात्मा गांधी के प्रिय भजन” *रघुपति राघव राजाराम”  और “वैष्णव जन ते तेनो कहिए”* के साथ संगोष्ठी के समापन की घोषणा की गई।