मुख्यमंत्री ने आज एसपी प्रतापगढ़ को वीरता पुरस्कार से नवाजा*

प्रतापगढ़। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा, पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़  सतपाल अंतिल को “वीरता का पुलिस पदक” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान एक कुख्यात अपराधी को ढेर करने में पुलिस ने अपने अदम्य साहस का परिचय दिया था।यह घटना उस समय की है जब गत 02 जुलाई 2019 को मुजफ्फरपुर नगर  कोर्ट में पेशी पर आये, कुख्यात अपराधी रोहित साण्डू को उसके साथियों द्वारा छुड़वा/भगा लिया गया था । इस घटना में एक उपनिरीक्षक की गोली लगने से मृत्यु हो गयी थी। लेकिन दिनांक 16.07.2019 को उक्त कुख्यात अपराधी रोहित साण्डू व उसके एक साथी  राकेश यादव को पुलिस मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया था। राष्ट्रपति  द्वारा 15 अगस्त 2020 को इस साहसिक कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक  सतपाल अंतिल को “वीरता का पुलिस पदक” प्रदान किया गया था । इसी क्रम में आज दिनांक 02.10.2021 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ  के द्वारा पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल को “वीरता का पुलिस पदक” से अलंकृत किया गया।