प्रयागराज।जनपद न्यायाधीश अमरजीत त्रिपाठी, जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री एवं डीआईजी/एस०एस०पी० श्री सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने गुरूवार को केन्द्रीय कारागार, नैनी का त्रैमासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बन्दी कैदियों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए बैरक के अंदर जाकर कैदियों से बातचीत करते हुए पूछा कि किसी प्रकार की परेशानी तो नहीं है। उन्होंने बैरक के अंदर साफ-सफाई, खाने के मीनू को भी देखा। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि १५ दिनों के अंदर ए०सी०एम० आदि आकर निरंतर निरीक्षण करते रहेंगे। उन्होंने स्टाफ रजिस्टर तथा बीमारी की वजह से कितने बंदी अस्पताल में है, जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान सीजेएम, एडीएम सिटी मदन पाल, एस०पी० यमुनापार सहित अन्य सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post