मनोनीत पदाधिकारियों ने शिक्षक हित में कार्य करने का लिया संकल्प

कौशाम्बी। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लॉक इकाई सरसवां के संयोजक नितिन कुमार समावेशी की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गई। बैठक में संगठन के विस्तार को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी सदस्यता अभियान चलाकर महासंघ के नियमानुसार अधिकाधिक सदस्य बनाने पर जोर दिया गया बैठक में सर्व सम्मति से अतुल कुमार पांडेय को कोषाध्यक्ष, अशोक कुमार सिंह को उपाध्यक्ष, एवं अजीत सिंह को मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया।सभी मनोनीत पदाधिकारियों ने शिक्षक हित में कार्य करने का संकल्प लिया।राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की बैठक में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई।डीबीटी ऐप द्वारा डाटा फीडिंग में शिक्षकों को आ रही समस्याओं के कारण इस कार्य को बीआरसी में कम्प्यूटर ऑपरेटर के द्वारा कराए जाने की मांग की गई।ब्लाक सह संयोजक दीपक सिंह ने बताया कि शिक्षक हित के लिए संगठन अनवरत प्रयासरत है।राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सरसवां के संयोजक नितिन कुमार समावेशी द्वारा उपस्थित सभी सम्मानित शिक्षको को महासंघ की मासिक पत्रिका भेंट की गयी इस अवसर पर भूपेंद्र सिंह, रोहित लाल भूर्तिया रवि प्रकाश, रोहित कुमार, राम कुमार त्रिपाठी, विक्रम सिंह, सत्य प्रताप सिंह, उमेश पांडेय, सुनील कुमार, अरुण कुमार, छंगू लाल चौधरी, विक्रम सिंह, अतुल कुमार पांडेय,भास्कर सेन ,संजय कुमार, सूरज (अभिमन्यु) आदि अनेक शिक्षक मौजूद रहे।