मिशन शक्ति के तहत निर्भया-एक पहल के अन्तर्गत जागरूकता अभियान कौशल क्षमता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

प्रतापगढ़। मुख्यमंत्री जी के कर कमलों द्वारा प्रदेश में मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत निर्भया-एक पहल के अन्तर्गत जागरूकता अभियान कौशल क्षमता विकास प्रशिक्षण एवं प्रदेश के सभी 75 जनपदों में ओडीओपी उत्पाद पर डाक विभाग के सहयोग से एक विशेष कवर व विशेष विरूपण व अनावरण व विमोचन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद प्रतापगढ़ के प्लाजा पैलेस में भी मिशन शक्ति के तहत निर्भया एक पहल के अन्तर्गत जागरूकता अभियान कौशल क्षमता विकास प्रशिक्षण के सम्बन्ध में कार्यक्रम संचालित किया गया जिसका शुभारम्भ भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्रा द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 200 कामकाजी महिलाओं को इस योजना के बारे में जागरूक किया गया तथा उन्हें टूलकिट भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संयोजक यूपिको एवं उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र के संयुक्त सहयोग से सम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी जलराजन चौधरी, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी रविशंकर द्विवेदी, सीनियर सुप्रीटेन्डन्ट इण्डिया पो0 आफिस नरसिंह, जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक अनिल कुमार, सहायक प्रबन्धक उद्योग हरि नारायण सिंह, उद्यमी मो0 अनाम एवं रोशन लाल ऊमरवैश्य उपस्थित रहे।