यूपी में कोरोना की रिकवरी दर 98 फीसदी

लखनऊ| उत्तर प्रदेश में मंद पड़ती कोरोना संक्रमण की रफ्तार के बीच पाजीटिविटी दर शून्य दशमलव तीन फीसदी रह गयी है जबकि तेजी से स्वस्थ हो रहे मरीजों के चलते रिकवरी दर 98 प्रतिशत हो गयी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को टीम .09 की बैठक में कहा कि प्रदेश में कोरोना महामारी का असर कम हुआ है। सभी जिलों में स्थिति नियंत्रण में है। पॉजिटिविटी दर मात्र 0.3 प्रतिशत रह गई हैए जबकि रिकवरी दर बेहतर होकर 98 फीसदी हो गया है। प्रदेश में कुल 12,959 कोरोना मरीजों का उपचार हो रहा है। पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 709 नए केस आए हैं। इसी अवधि में 1,706 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं। अब तक कुल 16 लाख 66 हजार लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं।