राजस्थान रॉयल्स ने 9 विकेट खोकर 149 रन बनाये

दुबई । आईपीएल 20-20 क्रिकेट के 43वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 9 विकेट खोकर 149 रन बनाये। राजस्थान की ओर से एविन लुईस और जायसवाल ने राजस्थान को शानदार शुरूआत दी, 77 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप करने के बाद जायसवाल आउट हुए। आउट होने से पहले यशस्वी ने 22 गेंद पर 31 रन बनाए जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। जायसवाल को गेंदबाज क्रिस्टियन ने कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा। दूसरी ओर एविन लुईस ने धमाकेदार अर्धशतक जमाया और 37 गेंद पर 58 रन बनाने के बाद जॉर्ज गार्टन की गेंद पर कैच आउट कर लिए गए। आउट होने से पहले लुईस ने केवल 37 गेंद पर 57 रन की पारी खेली, अपनी पारी के दौरान लुईस ने 5 चौके और 3 छक्के लगाए। राजस्थान को तीसरा झटका महिपाल लोमरोर के रूप में लगा था। महिपाल को चहल ने अपनी फिरकी के जाल में फंसा कर स्टंप आउट करा दिया। राजस्थान को तीसरा झटका 113 रन के स्कोर पर लगा था। अंतिम ओवरों में हर्षल पटेल ने रियान पराग और मॉरिस को आउट कर राजस्थान का बड़ा स्कोर बनाने का सपना तोड़ दिया। इससे पहले चहल ने लिविंगस्टोन को आउट कर राजस्थान को 7वां झटका दिया, लिविंगस्टोन केवल 6 रन ही बना सके। दूसरी ओर स्पिनर शाहबाज अहमद ने पहले सैमसन को आउट किया फिर राहुल तेवतिया को आउट कर राजस्थान की टीम को बैकफुट पर लाकर खड़ा कर दिया। इनफॉर्म बल्लेबाज संजू सैमसन कुछ खास नहीं कर पाए और केवल 19 रन बनाकर स्पिनर शाहबाज अहमद का शिकार बने। बैंगलोर के लिए जॉर्ज गर्टन ने 1, हर्षल पटेल ने 3, डेनियल क्रिश्चियन ने 1, युजवेंद्र चहल और शाहबाज अहमद ने 2 – 2 विकेट लिए।