पिछड़ों की गणना नहीं चाहती सरकार: रामसुन्दर दास

जौनपुर। नगरपालिका टाउन हॉल के मैदान मे समाजवादी पार्टी के द्वारा आयोजित अतिपिछड़ा वर्ग सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधान परिषद के मुख्य सचेतक रामसुन्दर दास ने कहा कि भाजपा सरकार पिछड़ों की गणना नहीं कराना चाहती है, क्योंकि वह जानती है कि इससे पिछड़े जाग जाएंगे और वह अपना हक और सम्मान मांगेंगे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी चाहतीं हैं कि पिछड़ों की गिनती हो जाए, लेकिन भारतीय जनता पार्टी जातीय गणना नहीं कराना चाहती है पिछड़े और दलितों की यह सबसे बड़ी मांग है। डीजल, पेट्रोल खाद, बीज, महंगा हो गया किसानों की आय पहले से कम हो गई है। अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने कहा कि भाजपा झूठा प्रचार कर रही है। उसने कोई काम नहीं किया है। यही प्रचार ही उनका विकास है। सरकार ने बजट में गड्ढा मुक्त के लिए बहुत पैसे लिए लेकिन सड़कें आज भी गड्ढों से भरी हुई है। प्रदेश में आज न जनता की सुनवाई है जनता नाराज है पूरे प्रदेश का गरीब, किसान नौजवान, भाजपा सरकार के खिलाफ है पूर्व विधायक लंलन प्रसाद यादव, राजनरायन बिन्द,अरशद खाँ गुलाब सरोज, डां जितेंद्र यादव,प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, संजय सरोज, जेपी यादव आदि मौजूद रहे। संचालन महासचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया।