महबुलिया विसर्जन करते समय बालिका पानी में डूबी, लापता

बबेरू। बबेरू कोतवाली के टोलाकलां गांव निवासी राधा (6) पुत्री सुरेंद्र वर्मा सोमवार की शाम पड़ोसी बच्चों के साथ मटियारा नाला महबुलदाई विसर्जन करने गई थी। वहां वह गहरे पानी में डूब गई। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंच गए। खबर मिलते ही क्षेत्राधिकारी और कोतवाली प्रभारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। गोताखोरों को बुलवाकर उसकी खोजबीन कराई गई, लेकिन पता नहीं चला। करीब 20 घंटे गुजर जाने के बाद भी राधा का पता नहीं चला। उसकी तलाश की जा रही है।