फल संरक्षण को सौ दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ

चित्रकूट। राजकीय फल संरक्षण केंद्र कर्वी के तत्वावधान में सौ दिवसीय खाद्य प्रसंस्करण प्रशिक्षण का शुभारंभ मंगलवार को ब्लाक प्रमुख मानिकपुर अरविंद मिश्रा ने वासुदेव इंटर कॉलेज में किया है। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को साहित्य बुक, बैग, रजिस्टर, पेन आदि वितरित किए। प्रभारी फल संरक्षण धीरेंद्र कुमार ने कहा कि इस प्रशिक्षण को प्राप्त कर युवक व युवतियां स्वयं रोजगार पैदा कर दूसरे लोगों को रोजगार दे सकते हैं। ऐसे में एक जनपद एक उत्पाद को बढ़ावा मिलेगा। लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। उद्यान निरीक्षक लालचंद वर्मा ने विभाग से संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। कहा कि अधिक से अधिक उद्यान विभाग की योजनाओं का लाभ उठाएं। इस दौरान विद्यालय प्रबंधक राजकुमार पाल, प्रधानाचार्य दिनेश कुमार पाल, भागवत पाल आदि संबंधित लोग मौजूद रहे।