नगर पंचायत के विस्तारित क्षेत्र में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत डोर टू डोर कूड़ा उठाने की शुरुआत

सोनभद्र, रेणुकूट -आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा लाल किले के प्राचीर से अमृत महोत्सव मनाए जाने की घोषणा के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने स्वक्छ भारत मिशन के तहत अमृत महोत्सव मनाए जाने हेतु नगर निकायों को निर्देशित किया है। इसी शासनादेश के अनुपालन के क्रम में नगर पंचायत रेणुकूट साफ सफाई को लेकर विशेष सख्ती बरतते हुए अमृत महोत्सव को मूर्तरूप देने में जुट गई है। इसी क्रम में 29 सितम्बर मंगलवार को नगर पंचायत क्षेत्र के विवका नंद में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन और स्रोत पर कचरा पृथक्करण के लिए सफ़ाई मित्रों के माध्यम से घर- घर जाकर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान की शुरुआत नगर अध्यक्ष निशा सिंह, अधिशासी अधिकारी डॉ अनीता शुक्ला, डी पी एम नीरज कुमार और कम्प्यूटर आपरेटर खुशबू मिश्रा द्वारा की गई। इस आयोजित महोत्सव का महत्व समझाते हुए लोगों से अपने घरों का कचरा , डस्टबिन या नगर पंचायत के कचरा वाहन में डालने की अपील की गई। इसके पश्चात अधिशासी अधिकारी अधिकारी अनीता शुक्ला एवं स्वक्छ भारत मिशन की टीम द्वारा नगर के कुछ प्रमुख होटलों का औचक निरीक्षण किया गया एवं प्रबंधकों को कचरों के उचित निस्तारण हेतु शक्त दिशा निर्देश दिया गया। इस निरीक्षण के माध्यम से कचरा प्रबंधन उधमियों का सम्मान किए जाने की योजना है। चिलचिलाती धूप में नगर अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी की कार्य स्थल पर स्वयं की उपस्थिति यह स्पष्ट कर रही थी कि नगर पंचायत रेणुकूट व्यापक स्तर पर कार्ययोजना को मूर्तरूप देने में जुट चुकी है। इस अवसर पर समाजिक कार्यकर्ता रामाश्रय यादव, मेघनाथ पासवान, और नगर पंचायत के कर्मचारी बालेश्वर प्रसाद , लालचंद यादव श्यामधर दुबे सहित कई सफ़ाई मित्र मौजूद रहे।