सोनभद्र । परिवार नियोजन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जनपद के बभनी विकासखंड के अंतर्गत डूभा उपकेंद्र पर मंगलवार को सास -बेटा बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित महिलाओं को खेल के माध्यम से परिवार नियोजन संबंधी जानकारी दी गई। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर जी यादव ने बताया कि शासन से प्राप्त निर्देश के क्रम में मंगलवार को बभनी ब्लाक के डूभा व चपकी उपकेंद्र पर सास- बेटा बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में सास-बेटा बहू के बीच समन्वय एवं संवाद को बेहतर बनाने के लिए जानकारी प्रदान की गई वहीं परिवार नियोजन के साधनों के प्रति जागरूक किया गया ।उन्होंने बताया कि डूभा उपकेंद्र पर अधीक्षक आरएन सिंह की मौजूदगी में सास-बेटा बहू सम्मेलन का आयोजन हुआ। इस सम्मेलन में 40 से 50 प्रतिभागी मौजूद रहे ।इसमें सास-बेटा बहू के अलावा नवविवाहित दंपत्ति, पहली बार गर्भवती होने वाली महिला और ऐसे दंपत्ति जिसके तीन या तीन से अधिक बच्चे हैं शामिल रहे। जिन्हें परिवार नियोजन के प्रति जागरूक किया गया ।डॉ0 आर जी यादव ने बताया कि सास- बेटा बहू सम्मेलन का आयोजन जिले के उपकेंद्रों पर आशाओं के माध्यम से कराया जा रहा है ।सम्मेलन स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 20 अक्टूबर तक कराया जाएगा।टीपएसयू के मुरलीधर शुक्ला ने बताया कि किसी भी परिवार की सास बहू एक नीव के समान होती हैं ।अगर उनके आपस में अच्छे संबंध हैं तो वह परिवार सुखी रह सकता है ।ऐसे में सास – बेटा और बहू में अच्छे संबंध बनाने के उद्देश्य से यह सम्मेलन किया जा रहा है ।और लोगों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक किया जा रहा है। डूभा चपकी उपकेंद्र पर आयोजित सास बेटा बहू सम्मेलन के अवसर पर डॉ आरएन सिंह ,बीपीएम ओमप्रकाश, प्रवीण ,आशा और एएनएम के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post