नेताओं पर दर्ज मुकदमें के खिलाफ कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

फतेहपुर। प्रतापगढ़ जनपद के सांगीपुर में बीते पच्चीस सितंबर को गरीब कल्याण मेले में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता अराधना मिश्रा, पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी व उनके समर्थकों के ऊपर प्रदेश सरकार के इशारे पर दर्ज किए गए मुकदमे के खिलाफ स्थानीय कांग्रेसी नेताओं का गुस्सा फूट पड़ा। कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपकर मामले की न्यायिक जांच कराए जाने की मांग की।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश पांडेय की अगुवाई में कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट आए और कांग्रेसियों पर दर्ज मुकदमें के विरोध में प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर बताया कि भाजपा सरकार हठधर्मिता पर उतारू हो गई है। सत्ताधारी दल अपने काले कारनामे छुपाने के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के विरुद्ध झूठे मुकदमें दर्ज करा रहा है। सरकार के दमनकारी रवैए के खिलाफ हर कांग्रेसी और ताकत से लड़ाई लड़ेगा। ज्ञापन में प्रतापगढ़ में कांग्रेस नेताओं एवं समर्थकों के ऊपर दर्ज मुकदमे वापस लेने एवं इस घटना की न्यायिक जांच कराए जाने की मांग राज्यपाल से की गई। इस मौके पर पूर्व विधायक अमरनाथ सिंह अनिल, सुधाकर अवस्थी, राजीव लोचन निषाद, विकास मिश्र, मिस्बाहुल हक, आशीष गौड़, नीलम भारती, वीआर सरोज, बबलू कालिया, विवेक मिश्र, चंद्र प्रकाश लोधी, संदीप साहू, वीरेंद्र सिंह चैहान, राजन तिवारी, नितिन सिंह भी मौजूद रहे।