पेशकार की पिटाई के विरोध में बेमियादी धरना

जौनपुर। उप जिलाधिकारी मड़ियाहू कार्यालय में तैनात पेशकार ज्ञानचंद मौर्य के साथ तहसील के कुछ अधिवक्ताओं ने दुव्र्यवहार करते हुए मारपीट किया। जिससे मौर्या ने इसकी शिकायत तहसील कर्मचारी संघ सहित लेखपाल संघ से किया। परिणाम स्वरूप तहसील के समस्त राजस्व कर्मी एक साथ होकर उपजिलाधिकारी न्यायालय परिसर के सामने बरामदा में कार्यालयों का ताला बंद कर अनिश्चितकालीन धरना धरना पर बैठ गए। और कर्मचारी संघ एकता जिंदाबाद के नारे लगाते हुए आरोपी अधिवक्ता के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। पीड़ित ज्ञानचंद मौर्य ने बताया कि उनके कार्यालय में एक अधिवक्ता आकर कुछ अपनी समस्या को व्यक्त कर रहे थे उसी दौरान दूसरे अधिवक्ता सुशांत यादव सहित उनके कुछ समर्थक मौके पर आए और वीडियो रिकॉर्डिंग करने लगे जब इस पर आपत्ति जताई तो उनसे गाली-गलौज करते हुए अधिवक्ता ने मारपीट दिया और सरकारी अभिलेखों को भी फाड़ दिया। इसी बात को लेकर राजस्व कर्मी एक लामबंद होते हुए एफ आई आर दर्ज कराने पर कायम है उनका कहना है कि जब तक एफ आई आर दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी नहीं होती तब तक हम लोगों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।