जौनपुर। जनपद के सभी विद्यालयों में भारत की प्राचीनतम विरासत योग को पहुंचाकर बच्चों को स्वस्थ और खुशहाल रखते हुए उनमें अन्तर्निहित शक्तियों को विकसित करनें के उद्देश्य के तहत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मुफ्तीगंज में बालिकाओं के लिए सुबह पांच बजे से सात बजे तक पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ मंगलवार से किया गया है। योग प्रशिक्षक अचल हरीमूर्ति और डा. सुनील यादव के द्वारा योग के क्रियात्मक और सैद्धांतिक पक्षों के मौलिक सिद्धांतों को बताते हुए बालिकाओं को उनकी अवस्थानुसार विविध प्रकार के सरल और सहज आसन,व्यायाम, ध्यान और प्राणायामों का अभ्यास कराया गया। हरीमूर्ति के द्वारा योगिक जागिंग, सूर्य-नमस्कार के साथ शरीर को लचीला बनानें के लिए किये जानें वाले व्यायामों के साथ खड़े होकर और बैठकर किये जानें वाले वृक्षासन, ताड़ासन, त्रिकोणासनों के साथ भस्त्रिका, कपालभाति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी और उद्गीथ प्राणायामों के साथ ध्यान का अभ्यास कराते हुए उनसे होने वाले लाभों को बताया गया। इस मौके पर विद्यालय की वार्डेन सुनीता राय,एरम जाफरी, बबिता वर्मा,स्मृति और प्रिया मौर्या उपस्थित रहीं।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post