चहल को विश्व कप के लिए शामिल न करने पर जवाब दें चयनकर्ता : सहवाग

नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने स्पिनर यजुवेन्द्र चहल को एक स्मार्ट खिलाड़ी बताते हुए कहा कि आगामी टी20 विश्व कप में उसे क्यों शामिल नहीं किया गया यह समझ नहीं आ रहा है। सहवाग ने कहा, चहल पहले भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे। मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि उन्हें टी20 विश्व कप टीम से क्यों बाहर किया गया। चयनकर्ताओं को स्पष्टीकरण देना चाहिए। ऐसा नहीं है कि राहुल चाहर ने श्रीलंका में असाधारण गेंदबाजी की। चहल जिस तरह से आईपीएल में गेंदबाजी कर रहे हैं, वह टी20 क्रिकेट में किसी भी टीम के लिए अहम होंगे।’ चहल के अलावा पर्पल कैप धारक हर्षल पटेल ने भी आरसीबी के लिए अच्छी गेंदबाजी की और हैट्रिक लेकर इसे यादगार बना दिया। सहवाग ने भी दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के प्रदर्शन की सराहना की। सहवाग ने भी कहा कि चहल और ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का बीच के ओवरों में स्पैल था जिसने खेल को आरसीबी के पक्ष में कर दिया। सहवाग ने कहा, वह जानता है कि अपने प्रारूप में कैसे गेंदबाजी करनी है, कैसे विकेट लेना है।