ब्राह्मण समाज ने सामाजिक न्याय की लडाई को मजबूत किया है -मनोज पांडेय

प्रतापगढ़ । राष्ट्रीय परशुराम सेना के तत्वाधान में आयोजित ब्राह्मण महापंचायत में ब्राम्हण समाज के लोगों ने एक जुटता की ताकत दिखाई।  कार्यक्रम  का शुभारंभ परशुराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन पूर्व मंत्री ब्राम्हण हित चिंतक मनोज पांडे द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता  अनिल प्रताप  त्रिपाठी ने किया ।पंचायत को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आज ब्राह्मण समाज को राजनीतिक दल दिशा विहीन एवं विखंडित समझकर उपेक्षित किए हैं। ब्राह्मण समाज को अपने सामाजिक राजनीतिक आर्थिक उत्पीड़न को रोकने के लिए एकजुट होने की आवश्यकता है। पंचायत को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि  पूर्व मंत्री मनोज पांडे  ने कहा कि ब्राह्मण समाज को तय करना पड़ेगा कि ब्राह्मण समाज की दिशा क्या क्या होगी। ब्राह्मण समाज ने सदैव सामाजिक न्याय की लड़ाई को मजबूत किया है,और शोषित पीड़ित वंचित समाज की लड़ाई को अग्रणी भूमिका में रखकर लड़ा है। ब्राह्मण समाज सदैव कुशल नेतृत्व करता रहा है। इसलिए वर्तमान हालात को देखते हुए युवाओं के राजनीतिक भविष्य का चिंतन करते हुए विप्र जनों को तय करना होगा कि वह किस दिशा में जाएगा । राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला ने कहा कि पंचायत विभिन्न जनपदों में पंचायत के निर्णय का संदेश लेकर ब्राह्मण समाज के बीच में जाएगी तथा इस निर्णय पर ब्राह्मणों को लामबंद करेगी । प्रख्यात संगीतकार विनय त्रिपाठी मधुकर ने कहां भगवान परशुराम की महिमा का गुणगान कर कार्यक्रम को जय परशुराम के उद्घोष से भर दिया ।पंचायत का संचालन जिला अध्यक्ष अनिल पांडे स्वतंत्र ने किया ।इस मौके पर उपस्थित छत्तीसगढ़ से पधारे जगतगुरु स्वामी रवि सर आचार्य जी महाराज के साथ तमाम कथा वाचक मानव सार का उद्बोधन एवं आशीर्वचन विप्र वंश को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में आयोजित समिति के काशी नारायण , विशाल नाथ तिवारी ,अभिषेक मिश्रा, देवब्रत मिश्रा ,इंद्र देव तिवारी, श्याम शंकर द्विवेदी ,विनोद पांडे, पंडित आलोक मिश्र, आचार्य रमेश मिश्र ,संतोष पांडे संजय शुक्ला , अनूप त्रिपाठी ,अरुण रत्नाकर, मनीष दुबे ,राजीव मिश्र ,पंकज मणि त्रिपाठी, विवेक त्रिपाठी ,रामानुज मिश्र ,गौरव मिश्रा शैलेंद्र पांडे ,सतपाल त्रिपाठी रमेश पाठक ,प्रकाश चंद्र पाठक सूर्य नारायण मिश्र ,संतोष मिश्र अच्युतानंद पांडे मनोज दुबे ,शिवा पांडे फूलचंद सहित तमाम ब्राम्हण हित चिंतक एवं विप्र समाज के लोग उपस्थित रहे।