फ़तेहपुर। घर गिरी में चार वर्षीय मासूम की मौत समेत चार अन्य सदस्यों के घायल होने के बाद भी प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार की सुधि न लेने व किसी प्रकार की सहायता न करने का आरोप लगाते हुए सपा नेत्री कविता अग्निहोत्री की अगुवाई में पीड़ित परिवार ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए मामले की जांच कर कार्रवाई किये जाने की मांग किया।सोमवार को बिंदकी तहसील के ग्राम बंाका अकबराबाद निवासी निशा देवी पत्नी गंगाराम के साथ समाजवादी पार्टी की नेत्री कविता अग्निहोत्री कलक्ट्रेट पहुँची और जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन अपर उपजिलाधिकारी पहलाद सिंह को देते हुए बताया की 24 सितंबर को लगातार भारी बारिश के कारण पीड़िता निशा देवी का पुराना मकान ढह गया था जिसमे उनकी 4 वर्षीय बेटी माधुवी देवी की दबकर मौत हो गयी थी। जबकि निशा देवी, दीपिका प्रतिमा व शीतल गंभीर रूप से घायल हो गयी थी। हादसे की जानकारी मिलने पर बिंदकी तहसीलदार ने पहुँचकर पीड़ित परिवार को हर सम्भव मदद का आश्वसन दिलाया था लेकिन अब तक पीड़ित परिवार को किसी भी तरह की कोई प्रशासनिक सहायता नही मिली है। बताया कि उनके मकान के पास लगभग 8 वर्ष पूर्व बनी नाली को दबंगो ने बन्द कर दिया जिससे बरसात के दिनों में जलनिकासी न होने व जलभराव की वजह से घर गिरी की घटना हुई और इतना बड़ा हादसा हो गया। बताया की पूर्व में पीड़िता का आवास योजना में नाम चयनित किया गया था लेकिन तत्कालीन ग्राम प्रधान व सचिंव की मिलीभगत से पीड़िता का नाम काटकर अपात्र घोषित कर दिया गया। उन्होंने वर्तमान घटना में पीड़ित परिवार को सहायता न दिए जाने व पूर्व में आवास योजना में घाल मेल करने वाले दोषी कर्मियों समेत मामले की जाँचकर कार्रवाई किये जाने की मांग किया। इस मौके पर नीलेश कुमार, गंगा राम, अरविंद कुमार, सत्यम अवस्थी, जगदीश चन्द्र, गोकुल, मुंशीलाल, जगन्नाथ, जितेंद्र कुमार, आशीष कुमार, राजेन्द्र कुमार, सर्वेश कुमार, रमेश, शिव कुमार, राम कुमार, सतेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार आदि रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post