वाशिंगटन|अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने मेक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुएल लोपेज ओब्राडोर के साथ मध्य अमेरिका से अमेरिका में बड़े पैमाने पर प्रवासन के मूल कारणों का समाधान निकालने पर चर्चा की।सुश्री हैरिस ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहाए श्अगर हमें उन मुद्दों का समाधान करना है जो अमेरिका की दक्षिणी सीमा को प्रभावित करते हैंए तो हममें लोगों के प्रवासन के मूल कारणों को दूर करने की क्षमता होनी चाहिए। मैंने मेक्सिको की दक्षिणी सीमा के बारे में श्री ओब्राडोर के साथ बातचीत की है।अमेरिकी उप राष्ट्रपति ने कहा कि अधिकांश प्रवासी अल सल्वाडोरए ग्वाटेमाला और होंडुरास के हैं जो अपराध या गरीबी के कारण अपने घर से भाग रहे हैं। दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच यात्रा प्रतिबंधों में ढील से संबंधित मुद्दों और मेक्सिको द्वारा प्रवासियों के लिए अस्थायी कार्य वीजा बढ़ाने के मुद्दे पर भी चर्चा की।सुश्री हैरिस ने हालांकि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समय की टाइटल. 42 के रूप में विख्यात नीति पर चर्चा नहीं कीए जो अमेरिकी सरकार को कोरोना वायरस चिंताओं के कारण दक्षिणी सीमा पर शरण चाहने वाले प्रवासी वयस्कों और परिवारों को तुरंत वापस भेजने की अनुमति देती है।अमेरिकी सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा के आंकड़ों के अनुसारए हाल के महीनों में सैकड़ों हजारों प्रवासी अमेरिका में शरण का अनुरोध करने के लिए अवैध रूप से पलायन कर रहे हैं।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post