राष्ट्रीय वयोश्री योजना‘‘ के अन्तर्गत वरिष्ठजनों हेतु वितरित किए जायेगें सहायक उपकरण

देवरिया। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी मीनू सिंह ने बताया है कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन(जिन्होने विगत तीन वर्षो में किसी शासकीय योजना से निःशुल्क उपकरण प्राप्त न किए हो) भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम, एलिम्को कानपुर द्वारा ‘‘राष्ट्रीय वयोश्री योजना‘‘ योजनान्तर्गत वरिष्ठजनों हेतु सहायक उपकरण एवं एडिप योजना अन्तर्गत दिव्यांगजन(जिनकी दिव्यांगता 80 प्रतिशत हो) हेतु मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल उपलब्ध कराए जाने हेतु विकास खण्ड वार शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें चिन्हांकन/पंजीकरण निर्धारित विवरण अनुसार किया जाना है। पंजीकरण हेतु वरिष्ठजन एवं दिव्यांगजन को साथ लाने वाले प्रपत्र के संबंध में उन्होने बताया है कि 60 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के भारतीय वरिष्ठ नागरिक (बी०पी०एल० श्रेणी),  सक्षम अधिकारी द्वारा जारी न्यूनतम 80 प्रतिशत दिव्यांगप्रमाण पत्र की छायाप्रति, आय प्रमाणपत्र यथा- जिनकी सभी स्त्रोतों से मासिक आय रुपए 15 हजार प्रतिमाह से कम हो या राजस्व विभाग, सांसद/विधायक एवं ग्राम प्रधान द्वारा प्रदत्त आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर सकते है। भारत सरकार/राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया फोटोयुक्त पहचान पत्र की छाया प्रति (आधार कार्ड, वोटर कार्ड, बी०पी०एल० राशन कार्ड, बैंक पासबुक, पैनकार्ड, इत्यादि। लाभार्थियों का चिन्हांकन/ रजिस्ट्रेशन स्थान व दिनांक के विवरण में बताया है कि 04 अक्टूबर को गौरी बाजार में, 05 को रामपुर कारखाना में, 06 को तरकुलवां में, 07 को पथरदेवा में, 08 को भलुअनी में, 11 को बरहज में, 12 को लार में, 13 को सलेमपुर में, 18 को भाटपाररानी में, 20 को बनकटा में, 21 को रुद्रपुर में, 22 को सदर में, 23 को भागलपुर में, 25 को देसही देवरिया में, 26 अक्टूबर को विकास खण्ड परिसर भटनी में तथा 27 अक्टूबर को  विकास खण्ड परिसर बैतालपुर में पूर्वान्ह् 10 बजे से अपरान्ह् 04 बजे तक आयोजित होगा।