लखनऊ। यूपी में कोरोना लगभग परास्त होने की कगार पर है। अब राज्य के सिर्फ छह जिलों में बीते 24 घण्टों में कोरोना के 11 नए मामले प्रकाश में आये। बुधवार को हुई कोविड टेस्टिंग में 69 जिलों में संक्रमण का कोई भी नया केस नहीं मिला। राज्य में वर्तमान में 186 कोरोना सवंमित उपचाराधीन हैं। राज्य में औसतन हर दिन सवा दो लाख से ढाई लाख तक टेस्ट हो रहें हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.01 फीसदी से भी कम हो गई है और रिकवरी दर 98.7 फीसदी है।अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने गुरुवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में हुई 02 लाख 20 हजार 65 सैम्पल की टेस्टिंग में 11 नए मरीजों की पुष्टि हुई। मात्र छह जिलों में ही नए मरीज मिले। कहीं भी दोहरे अंकों में नए केस नहीं पाए गए। इसी अवधि में 20 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। प्रदेश में अब तक 16 लाख 86 हजार 644 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार को हुई कोविड टेस्टिंग में 69 जिलों में संक्रमण का कोई भी नया केस नहीं मिला। वर्तमान में 186 कोरोना संक्रमितों का उपचार हो रहा है। कोविड की ताजा स्थिति के अनुसार प्रदेश के 30 जिलों अमरोहा, औरैया, अयोध्या, आजमगढ़, बागपत, बलिया, बांदा, बहराइच, भदोही, बिजनौर, फरुर्खाबाद, गोंडा, हमीरपुर, हापुड़, हाथरस, कानपुर देहात, कासगंज, महोबा, मऊ, मीरजापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, सहारनपुर, संतकबीरनगर, शामली, श्रावस्ती, सीतापुर और सुल्तानपुर में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। यह जिले आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं।कोविड टीकाकरण के लिए प्रदेश की 53.14 प्रतिशत अर्ह आबादी ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है। अब तक 07 करोड़ 99 लाख लोगों को टीके की पहली डोज लगाई जा चुकी है। इसी प्रकार, 01 करोड़ 76 लाख लोगों ने टीके की दोनों खुराक ले ली है। प्रदेश में कुल कोविड वैक्सीनेशन 09 करोड़ 76 लाख से अधिक हो चुका है। यह किसी एक राज्य में हुआ सर्वाधिक टीकाकरण है। प्रदेश के 30 जिलों में कोविड का एक भी एक्टिव केस नहीं है। अब तक 07 करोड़ 71 लाख 45 हजार 197 सैम्पल की कोविड जांच की जा चुकी है। यह देश के किसी एक राज्य में हुई सर्वाधिक टेस्टिंग है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post