रोटरी इलाहाबाद की वाद विवाद प्रतियोगिता में महर्षि पतंजलि की मधूलिका अव्वल

प्रयागराज।रोटरी क्लब इलाहाबाद द्वारा सिविल लाइन्स स्थित गोल्डेन ऐप्पल होटल में इंटर तक के छात्र छात्राओं के लिए ‘वर्चुअल शिक्षा के फ़ायदे व नुकसान’ विषय पर एक वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।यह जानकारी देते हुए रोटरी सचिव रोहित मेहरोत्रा ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इलाहाबाद के सहायक परिवहन अधिकारी डॉ सियाराम वर्मा थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता रविन्द्र गुप्ता ने की।मुख्य अतिथि का परिचय डॉ अशोक शुक्ल ने तथा स्वागत आनंद वैश्य ने किया।प्रतियोगिता में प्रथम स्थान महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर की मधूलिका भार्गव ने,द्वितीय स्थान सेंट मेरीज़ की मानसी लाल ने तथा तृतीय स्थान बेथनी कॉन्वेंट की सृजल मिश्रा ने प्राप्त किया।प्रतियोगिता में कुल १२ छात्र छात्राओं ने भाग लिया।निर्णायक मंडल में प्रोफेसर नीरजा सचदेव, प्रोफेसर अरविंद अग्रवाल तथा डॉ सुधीर शुक्ल रहे।कार्यक्रम का कुशल संचालन सुनील जायसवाल ने तथा आभार डॉ अंजू गुप्ता ने ज्ञापित किया।इस कार्यक्रम में ज़िला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी नंद किशोर याग्निक, देशदीपक आर्य,वरुण जायसवाल, राजीव रंजन अग्रवाल, मृगनयनी आर्या, अजय अग्रवाल, संदीप मिश्र,अभिषेक अग्रवाल तथा मुकेश अग्रवाल की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।।