जौनपुर । योगी आदित्यनाथ सरकार के साढ़े चार वर्ष पूरा होने पर मल्हनी विधानसभा में प्रकाश गेस्ट हाउस अलीगंज पेट्रोल पम्प के कैम्पस में प्रेस वार्ता में पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी राकेश त्रिवेदी ने प्रदेश के विपक्षी दलों को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि भाजपा और विपक्ष में बड़ा फर्क है । पिछली सरकारें अपराधियों और माफियाओं को संरक्षण देते थे, हम उनका मानमर्दन करते हैं। हम तो गरीबों की जमीन पर कब्जा की गई हवेलियों को जमीदोंज करते हैं, हमारा कार्य न जाति, न क्षेत्र, न भाषा, न मजहब के अधार पर है, उन्होंने आगे कहा कि लोकतंत्र के गले को घोंटने वाली सोच, भाई-भतीजे के नाम पर सामाजिक ताने बाने को छिन्न-भिन्न करने वाली सोच को हमने काफी झेला है इस सोच के लोग जब प्रदेश में माफिया के खिलाफ कार्रवाई होती है तो सबसे ज्यादा परेशानी होते हैं यही लोग षड्यंत्र रच रहें, हमें इनके षड्यंत्र से डरना नहीं है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग जिनकी सोच में ही विकास नहीं है। जिनकी सोच जाति, मजहब, धर्म और क्षेत्र तक सीमित है, जो पार्टी को परिवार की तरह चलाते हैं, अराजकता और भ्रष्टाचार जिनकी पहचान है, जिनके जमाने में विकास के 90 फीसद पैसे का बंदरबांट हो जाता था, उनको बिना भेदभाव के पूरी पारदर्शिता के साथ हो रहे विकास के कार्य और गरीबों की खुशहाली रास नहीं आ रही है। कहा कि पहले की सरकार में बिजली आने और जाने का समय होता था उससे लोग घड़ी मिलाते थे लेकिन अब जिला मुख्यालय पर 20 से 22 घण्टे बिजली मिलती है और कस्बे में 18 से 20 घण्टे और वही गांव गिराव में 16 से 18 घण्टे बिजली मिला जाती है , पहले ट्रांसफार्मर जल जाती थी तो हफ्तों बीत जाती थी बदलने में परन्तु योगी सरकार में 24 से 48 घण्टे में टांसफार्मर बदल दिया जाता था। उन्होने ने बताया कि अभी जल्द ही कालीचाबाद पुल के लिये राज्यमंत्री गिरीश यादव के प्रयास से 24.9 करोड़ पैसा स्वीकृत हो गया है जल्द ही पुल बनाने का कार्य चालू हो जायेगा, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत मल्हनी विधानसभा में 2017 से 2021 तक 317 लाभार्थियों में 121 लाख की धनराशि दी गई। उक्त अवसर जिला महामंत्री पीयूष गुप्ता, जिला मंत्री प्रमोद यादव और जिला मीडिया प्रभारी आमोद कुमार सिंह, ज्ञान प्रकाश उपाध्याय, अवधेश सिंह, रमेश पाण्डेय घनश्याम यादव, इन्द्रसेन सिंह, प्रमोद प्रजापति, मल्हनी विधानसभा के मण्डल अध्यक्ष गण जितेन्द्र मिश्रा, अजय मिश्रा, भूपेश सिंह, नरेन्द्र विश्वकर्मा, शैलेस सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post