जस्टिस अरोड़ा को धमकी देने वाले प्रतापगढ़ के अधिवक्ता को पुलिस ने किया गिरफ्तार

*प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जिले के संग्रामपुर का रहने वाला  अधिवक्ता कैलाश बहादुर सिंह ने जस्टिस डीके अरोड़ा को व्हाट्सअप पर मैसेज भेजकर धमकी दी डाली। इस मामले को लेकर जस्टिस अरोड़ा ने लखनऊ में एफआईआर दर्ज कराई। जस्टिस अरोड़ा को धमकी देने के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अधिवक्ता कैलाश बहादुर सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। व्हाट्सअप पर संदेश भेजकर धमकी देने वाले अधिवक्ता कैलाश बहादुर सिंह प्रतापगढ़ के संग्रामपुर के रहने वाले हैं। मौजूदा समय में वह लखनऊ के फैजुल्लागंज में रहते हैं। उन्होंने रेरा अपीलीय प्राधिकरण के अध्यक्ष न्यायाधीश डीके अरोड़ा को धमकी दी थी।पिछले सप्ताह 14 सितंबर 2021 को एक आरोपी अधिवक्ता ने जस्टिस अरोड़ा को व्हाट्स अप पर मैसेज भेजा था। उन्होंने मैसेज में पहले लिखा था कि मेरा नाम कैलाश बहादुर सिंह है।फिर लिखा था कि मैं प्रतापगढ़ का बाहुबली प्रत्याशी हूं।आगे लिखा था कि मिस्टर डीके अरोरा….इस प्रकरण में प्रशासनिक सदस्य राजीव मिश्र ने पीजीआई थाने में एफआईआर दर्ज कराई। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद इंस्पेक्टर आनंद शुक्ल ने मामले की छानबीन शुरू की।सोमवार 21 सितंबर 2021 को पुलिस ने आरोपी कैलाश बहादुर सिंह को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में आरोपी कैलाश बहादुर सिंह ने धमकी दिये जाने की बात स्वीकार कर ली है।