प्रयागराज।वारंगल में आयोजित हो रही सीनियर नेशनल एथलेटिक्स में उत्तर मध्य रेलवे की कविता यादव ने १०,००० मीटर दौड़ मे रजत पदक जीतकर कर उत्तर मध्य रेलवे को गौरवान्वित किया है। सुश्री कविता यादव प्रयागराज मंडल में सहायक लिपिक पद पर कार्यरत हैं। इनकी इस उपलब्धि पर उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ के अध्यक्ष शरद मेहता ने कविता को इस उपलब्धि पर बधाई दी। इसी क्रम में उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ के सचिव श्री नितिन गर्ग ने भी कविता सहित पूरी टीम को बधाई दी और आगे की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं तथा आशा व्यक्त की कि, भविष्य में भी कविता और सभी अन्य खिलाड़ी इसी प्रकार उत्तर मध्य रेलवे और राष्ट्र के लिए इसी प्रकार उपलब्धि अर्जित करती रहेंगी। उत्तर मध्य रेलवे की एथलेटिक्स कोच रागिनी गौर ने भी अपनी खिलाड़ी की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया।ज्ञात हो कि, कविता इसके पहले भी १३वें साउथ एशियन गेम काठमाण्डू (नेपाल) की १०,००० मीटर में द्वितीय स्थान, जनवरी २०२० में आयोजित ५४वें नेशनल क्रास कन्ट्री एथलेटिक्स चैम्पियनशिप (वारंगल) के १०,००० मीटर में प्रथम स्थान, ५९वें ओपन नेशनल एथलेटिक्स चैम्पियनशिप रांची में १०,००० मीटर में तृतीय स्थान, ५३वें नेशनल क्रास कन्ट्री एथलेटिवस चैम्पियनशिप मथुरा में १०,००० मीटर में द्वितीय स्थान जैसी उपलब्धियां अर्जित की हैं।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post