आनाज और सब्जियों से बनाया रंगोली

जौनपुर । विकास खंड सिरकोनी में माह सितंबर को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केंद्र पर आनाज और सब्जियों के माध्यम से पोषण रंगोली बनाकर लोगों को पोषक तत्वों से भरपूर खाना खाने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। जिससे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ने के साथ विभिन्न बीमारियों का संक्रमण न होने पाए। पोषण युक्त भोजन करने से शरीर रोगों से लड़ने में मजबूत बनता है और बाह्य शारीरिक सुंदरता भी निखरती है इसलिए हम सभी को संतुलित आहार, हरी सब्जियों का सेवन अवश्य करना चाहिए, जिससे हम और हमारा परिवार स्वस्थ हो।