शिवसेना प्रतिनिधि मण्डल से सात सूत्रीय मांग पत्र प्रभारी मंत्री को सौपा

सोनभद्र। जनसमस्या,बरोजगारी,महगाई,शिक्षा,स्वास्थ,सड़क,आवास जैसी सात सूत्रीय जनसमस्यों को लेकर शिव सेना का प्रतिनिधि मण्डल जिलाध्यक्ष सत्यम पाण्डेय के नेत्रृत्व में सोनभद्र दौरे पर आये जिले के प्रभारी मंत्री डा0 सतीष चन्द्र मिज्ञा को सौप कर शीघ्र समाधान कराये जाने की मांग किया । मांग पत्र में बताया कि हमारे जनपद सोनभद्र में बड़े कंपनियां स्थित होने के बाद भी यहां की युवा व श्रमिक बेरोजगार हैं जिनकी वजह से वह अन्य प्रदेशों में पलायन करने के लिए मजबूत हैं। वह वैश्विक करोना महामारी के दो वर्ष पूरे भारत में आर्थिक मंदी व्याप्त है जिससे रोजमर्रा की कमाई करने वाले श्रमिक व प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले मध्यम वर्ग के ऊपर स्कूल फीस का बोझ पड़ रहा है। अधिकतर बच्चे स्कूल फीस ना जमा करने की वजह से अपना स्कूल छोड़ चुके हैं और जो जा रहे हैं उन पर फीस के लिए दबाव बनाया जा रहा है और बेइज्जत भी किया जा रहा है। हमारा जनपद राजस्व देने के मामले में प्रदेश में दूसरा स्थान है लेकिन यहां की स्वास्थ सुविधा रसातल में चली गई है। जनपद सोनभद्र चार प्रदेशों से जुड़ा है बॉर्डर इलाकों के लोग जनपद पर निर्भर है लेकिन सुविधाओं के अभाव और दलालों के चंगुल में फंसकर अपने स्वास्थ्य के साथ धन की बर्बादी कर रहे है।ं शिवसेना सोनभद्र सरकार से मांग करती है कि सभी सुविधाओं से युक्त ट्रामा सेंटर तत्काल शुरू किया जाए, जो जनपद में है जिससे जनपद के लोगों को उच्च स्वास्थ्य ब्यवस्था जनपद में मिल सके नगर की तमाम सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे हैं जिसमें पानी भरा हुआ है जिससे आए दिन राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानी होती है 10 मिनट की बारिश में सड़कों पर भारी जलजमाव हो जाता है जिससे आम जनता त्रस्त है। हमारे जनपद में स्थित नगर पालिका परिषद है जहां रोड के ऊपर पानी भरा हुआ है नालियां जाम है जिससे आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ा है। जिला महासचिव सन्तोष पांडेय व जिला युवा सेना प्रमुख मिथिलेश सिंह ने कहा सरकार में हर घर आवास देने का वादा किया था लेकिन गिट्टी बालू के दाम आसमान छू रहे हैं उनके आशियाने का सपना उनसे दूर हो गया है सभी प्रकार के सरकारी संस्थान इससे प्रभावित हैं जनपद में गिट्टी बालू का पर्याप्त भंडार होने के बावजूद लिखित समस्याओं को अवगत कराते हुए कहा कि अगर इन प्रमुख मांगों को लेकर प्रभारी मंत्री जल्द कोई कार्य नहीं करते हैं तो शिवसैनिक जन समस्या को लेकर बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगे जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी। कार्यक्रम में उपस्थित जिला उपाध्यक्ष आनंद शुक्ला ,अतुल तिवारी , कपिल जयसवाल युवा सेना जिला उपाध्यक्ष विक्की उमर , धर्मेंद्र पटेल युवसेना मीडिया प्रभारी विशाल महाकाल ,नगेन्द्र पासवान, आदि लोग उपस्थित रहे ।