चंडीगढ़ | कैप्टन अमरिंदर सिंह के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद अब पंजाब कांग्रेस में इस पद के लिये हलचल और जाेड़तोड तेज हो गई है।वहीं पार्टी विधायक दल की गत शनिवार सायं यहां हुई बैठक में एक लाईन का प्रस्ताव पारित कर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को विधायक दल का नेता चुनने के लिये अधिकृत किया गया था। वहीं पार्टी की रविवार को विधायक दल की बैठक आयोजित किये जाने की चर्चा थी लेकिन सूत्रों के अनुसार यह बैठक अब नहीं होगी।वहीं पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक अजय माकन और हरीश चौधरी तथा प्रदेश मामलों के प्रभारी हरीश रावत और प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के बीच बैठकों का दौर यहां एक पंचसितारा होटल में शनिवार देर रात तक जारी रहा। यह बैठक रविवार को भी जारी है। बताया जाता है कि पार्टी विधायक दल के नेता का नाम दिल्ली में आलाकमान तय कर करेगा और बाद में इसकी यहां औपचारिक तौर पर घोषणा की जाएगी।मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़, कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा और इसके वर्तमान प्रदेधाध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का भी नाम जुड़ गया है। श्री सिद्धू भी उस पंचसितारा होटल पहुंच गये हैं जहां पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हो रही है। लेकिन कार्यवाहक मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने खुले तौर पर कह दिया है कि अगर श्री सिद्धू नाम मुख्यमंत्री पद के लिये आगे आता है तो इसका पुरजोर विरोध करेंगे। उन्होंने श्री सिद्धू के पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा के साथ नज़दीकी सम्बंध होने के चलते इसे राष्ट्रीय सुरक्षा से जोड़ दिया है। उन्होंने यहां तक कह दिया जो व्यक्ति एक मंत्रालय नहीं सम्भाल सकता वह प्रदेश कैसे सम्भालेगा।इस बीच ये भी चर्चाएं हैं कि पार्टी के केंद्रीय नेता यहां बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय जाने की सम्भावना है और वहीं से आलाकमान द्वारा लिये जाने वाले फैसले की औपचारिक घोषणा हो सकती है। इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री और पार्टी की वरिष्ठ नेता अम्बिका सोनी और राज्य के कैबिनेट मंत्री विजय इंदर सिंगला का नाम भी मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सामने आ रहा था। लेकिन श्रीमती सोनी अब इस दौड़ से हट गई हैं। वहीं सिंगला की इस दौड़ में पिछड़ गये हैं।वहीं श्री रंधावा के यहां सैक्टर-39 स्थित निवास पर भी उनके समर्थक विधायकों की बैठक चल रही है। श्री जाखड़ के पंचकूला(हरियाणा) स्थित निवास पर भी हलचल है और यहां भी बैठकों का दौर जारी है। इस तरह की चर्चाएं हैं कि राज्य को आज एक मुख्यमंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री भी मिल सकता है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post