लखनऊ । कांग्रेस महासचिव एवं उप्र प्रभारी प्रियंका गांधी ने एक बार फिर योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि यूपी को अपराध से मुक्त करने के वादे के साथ सत्ता में आई योगी सरकार ने इसे अपराध युक्त प्रदेश बना दिया है। उन्होंने कहा कि यूपी आज अपराधियों का स्वर्ग बन गया है और चोरी, हत्या, महिलाओं तथा दलितों के खिलाफ अपराध राज्य में आम बात हो गई है। प्रदेश की योगी सरकार असहाय बन गई है और इन अपराधों को रोकने में असफल है।प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया कि ‘‘एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार महिलाओं तथा दलितों के खिलाफ अपराध, हत्या और अपहरण के मामलों में हिंसक अपराधों के मामले में उप्र टॉप पर है। यूपी सरकार के दावों के ठीक उलट यूपी में अपराधराज चरम पर है। उन्होंने इसके साथ ही राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के एक आंकड़े को साझा करते हुए कहा कि अपराध मुक्त प्रदेश का वादा था लेकिन मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश को अपराध युक्त प्रदेश बना दिया।’’ उन्होंने एनसीआरबी के आंकड़े देते हुए कहा कि ‘‘राज्य में हत्या के 3779, दलितों पर अपराध के 12714, महिलाओं के खिलाफ अपराध के 49385 और हिंसा के 51983 मामले हुए है।’’
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post