मुंबई । देश का विदेशी मुद्रा भंडार पिछले सप्ताह नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद 10 सितंबर को समाप्त सप्ताह में 1.34 अरब डॉलर घटकर 641.113 अरब डॉलर रह गया। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को अपने ताजा आंकड़ों में यह जानकारी दी है। विदेशी मुद्रा भंडार इससे पिछले तीन सितंबर को समाप्त सप्ताह में 8.895 अरब डॉलर बढ़कर 642.453 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। आरबीआई द्वारा जारी साप्ताहिक आंकड़ों में दर्शाया गया है कि दस सितंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में यह कमी मुख्य तौर पर विदेशी मुद्रा आस्तियों (एफसीए) के घटने की वजह से हुई है जो कुल मुद्राभंडार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। रिजर्व बैंक ने कहा कि आलोच्य सप्ताह में भारत की विदेशीमुद्रा आस्तियां (एफसीए) 93.4 करोड़ डॉलर घटकर 578.879 अरब डॉलर रही। डॉलर में बताई जाने वाली विदेशी मुद्रा संपत्ति में विदेशी मुद्रा भंडार में रखी यूरो, पाउंड और येन जैसी दूसरी विदेशी मुद्राओं के मूल्य में वृद्धि या कमी का प्रभाव भी शामिल होता है। इसके अलावा समीक्षाधीन सप्ताह में स्वर्ण आरक्षित भंडार भी 41.3 करोड़ डॉलर घटकर 37.669 अरब डॉलर रह गया। आईएमएफ में देश का विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) दस लाख डॉलर बढ़कर 19.438 अरब डॉलर और आईएमएफ में देश का आरक्षित विदेशी मुद्रा भंडार 50 लाख डॉलर बढ़कर 5.127 अरब डॉलर पर पहुंच गया। कई बैंक आवास और खुदरा कर्ज पर ब्याज दर में कटौती कर रहे हैं।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post