देवरिया।आज राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में जनपद के विभिन्न स्थानों पर सामान्य जन को विधिक साक्षरता एवं जागरूकता प्रदान करने हेतु विशेष अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के सचिव न्यायाधीश आरिफ निसामुद्दीन खान ने आमजनमानस को विधिक सहायता से संबंधित विधिक जानकारियॉ दी। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति जिनके मुकदमें/वाद न्यायालय में लम्बित हैं एवं आर्थिक रूप से कमजोर हैं तथा उनके पैरवी हेतु अधिवक्ता उपलब्ध नहीं हैं वे एक प्रार्थना पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के कार्यालय में देकर निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं। वादो/मुकदमों को आपसी सुलह से निस्तारित करें। इस दौरान विशेष अभियान के तहत जनपद देवरिया के प्राथमिक विद्यालय महुआडीह, कंठीपट्टी, कलेक्ट्रेट, बस स्टैण्ड, सदर अस्पताल में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में मुख्य रूप से अधिवक्ता अजयानंद पाण्डेय, विनोद कुमार कुशवाहा, मजहर अली, हरेराम मद्धेशिया, चितरंजन कुमार बरनवाल, सत्यानंद पाठक, जितेन्द्र कुमार, ओमप्रकाश, सागर, निखिलेश मणि त्रिपाठी व सैकड़ों की संख्या में आमजनमानस उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post