दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत शैक्षिक सत्र 2021-22 हेतु संशोधित समय-सारणी निर्गत

 देवरिया। जिला समाज कल्याण अधिकारी नीरज कुमार अग्रवाल ने बताया है कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत शैक्षिक सत्र 2021-22 हेतु संशोधित समय-सारणी निर्गत की गयी है, जिसके अनुसार आज की तिथि तक अपने संस्था से सम्बन्धित मास्टर डाटा, सीट, फीस, पाठ्यक्रम लाक नहीं किया गया है। उक्त कार्य करने के लिए अन्तिम मौका देते हुए अब 27 सितम्बर तक तिथि निर्धारित की गयी है। इसके अतिरिक्त समस्त प्रकार की पूर्वदशम (कक्षा 9 व 10) / दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं हेतु आनलाईन आवेदन किया जा रहा है। छात्रवृत्ति पोर्टल पर प्रदर्शित रिपोर्ट के अनुसार छात्र/छात्राओं द्वारा किये गये आनलाईन आवेदन पत्रों को शिक्षण संस्थाओं द्वारा आनलाईन सत्यापित एवं अग्रसारित नहीं किया जा रहा है।जनपद के समस्त शिक्षण संस्थाओं को उन्होने अवगत कराया है कि वे छात्रवृत्ति पोर्टल पर बढ़ी हुई तिथि के अनुसार मास्टर डाटा निर्धारित समयान्तर्गत अपडेट करने एवं समस्त पूर्वदशम/ दशमोत्तर शिक्षण संस्था छात्र-छात्राओं द्वारा किये गये आनलाईन आवेदन पत्रों का मिलान करते हुए अपने स्तर से भी समानान्तर सत्यापित/अग्रसारित कराना सुनिश्चित करें।