केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन, प्रयागराज, में स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारम्भ

प्रयागराज।भारतीय रेलवे१६ से ३० सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित कर रही है। भारतीय रेल के एक महत्वपूर्ण इकाई के रूप में, केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन, प्रयागराज और इसकी सभी परियोजनाओं में भी इस दौरान एक वृहत स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इस स्वच्छता पखवाड़ा को विशिष्ट स्वच्छता संबंधी गतिविधि के लिए दिनों में विभाजित किया गया है।१६ सितंबर को स्वच्छता जागरूकता दिवस के तहत कार्यालय परिसर की वृहत साफ-सफाई की गई इसके लिए सभी विभागों से एक-एक नोडल अधिकारी भी नामित किए गये थे। इसके साथ ही सोशल मीडिया, पोस्टर एवं बैनर आदि के माध्यम से जागरूकता अभियान का विधिवत शुभारम्भ किया गया।दिनांक २० सितंबर को स्वच्छ नीर दिवस के रूप में पानी की टंकियों की सफाई की जायेगी तथा वाटर प्यूरीफायर की विधिवत जांच होगी।२३ सितंबर को सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण सगठन, के सभी आवासीय कॉलोनियों जीपीओ, राजापुर एवं रामबाग रेलवे कॉलोनी में स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा।२९ सितंबर २०२१ को रेल विद्युतीकरण अधिकारी क्लब, अधिकारी विश्राम गृह एवं कार्यालय परिसर के अन्दर स्थापित प्रसाधन को स्वच्छ प्रसाधन दिवस के रूप में साफ-सफाई, तथा पानी निकास की व्यवस्था को चिह्नित कर सफाई अभियान चलाया जायेगा। ऐसे सभी स्थानों जहाँ पर पानी रुकता है उसे विशेष रूप से साफ किया जायेगा जिससे मच्छरों के पैदा होने से रोका जा सके।
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन, हमेशा से स्वच्छ पर्यावरण हेतु सतत प्रयत्नशील रहा है। जो की इस पखवाड़े का मुख्य उद्देश्य है।