प्रयागराज।प्रयागराज मंडल में १६.सितम्बर से ०२.अक्टूबर तक ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ मनाया जा रहा है। तदनुसार,गुरूवार को मण्डल रेल प्रबंधक, प्रयागराज मण्डल मोहित चंद्रा एवं प्रयागराज मण्डल के सभी शाखाधिकारियों सहित कर्मचारियों ने कोविड नियमों का पालन करते हुये अपने अपने कार्यस्थलों एवं कार्यालयों में स्वच्छता शपत ली।‘महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनैतिक आजादी ही नहीं थी, बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी।महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़कर माँ भारती को आजाद कराया ।अब हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें। मैं शपथ लेता हूं कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहंगा और उसके लिए समय दूंगा। हर वर्ष १०० घंटे यानी हर सप्ताह २ घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूंगा। मैं न गंदगी करूंगा न किसी और को करने दूंगा। सबसे पहले मैं स्वयं से, मेरे परिवार से, मेरे मुहल्ले से, मेरे गांव से एवं मेरे कार्यस्थल से शुरुआत करुंगा । मैं यह मानता हूं कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं उसका कारण यह है कि वहां के नागरिक गंदगी नहीं करते और न ही होने देते हैं। इस विचार के साथ मैं गांव-गांव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूंगा।मैं आज जो शपथ ले रहा हूं, वह अन्य १०० व्यक्तियों से भी करवाऊंगा ।वे भी मेरी तरह स्वच्छता के लिए १०० घंटे दें, इसके लिए प्रयास करुंगा ।मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा स्वच्छता पखवाड़ा समारोह के शुभारम्भ के अवसर पर आज दिनांक १६.०९.२०२१ को ‘स्वच्छता जागरूकता दिवस’ के अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक प्रयागराज मण्डल मोहित चंद्रा की अध्यक्षता में वेबिनार का आयोजन किया गया। इस वेबिनार को सम्बोधित करते हुये मण्डल रेल प्रबंधक महोदय ने सभी को स्वच्छता अपनी आदत में शामिल करना चहिये। उन्होने यह भी कहा कि गंदगी को समाप्त कर स्वच्छता के स्तर को और बढ़ाना है, जिससे कि बेहतेर स्वाथ्य को भी हासिल किया जा सके। उन्होने स्वच्छता के इस अभियान में सभी को बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिये प्रोत्साहित भी किया।इसी क्रम में स्वच्छता जागरूकता दिवस के अवसर पर आज प्रयागराज मंडल के मंडल कार्यालय में मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज मंडल मोहित चंद्रा की अध्यक्षता में वृक्षारोपण भी किया गया।इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक/ इंफ्रा अतुल गुप्ता, अपर मंडल रेल प्रबंधक/ सामान्य अजीत कुमार सिंह सहित प्रयागराज मंडल के सभी शाखाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। स्वच्छता जागरूकता दिवस के अवसर पर आज प्रयागराज मंडल के सभी स्टेशनों, कार्यालयों एवं कालोनियों में स्वच्छता जागरूकता चलाया गया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post