सोनभद्र। एनटीपीसी रिहंद स्टेशन के गौतम बुद्ध हाल मे मैंटर-मेंटी संबंधी जानकारी देने के उद्देश्य से बुधवार को परियोजना के कर्मचारी विकास केंद्र द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि महाप्रबन्धक (प्रचालन एव अनुरक्षण) के एन रेड्डी ने बताया कि एनटीपीसी मे मेंटरिंग सिस्टम प्रारम्भ से ही है। शुरूआती दौर मे इसे अंकुर के नाम से और आजकल दक्ष के नाम से मनाया जाता है। चूकि आज भारत के पहले इंजीनियर एवं भारत रत्न डॉ मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया का जन्मदिन है, जोकि इंजीनियर्स दिवस के रूप मे मनाया जाता है। इस उपलक्ष पर उन्होने सभी मेंटर मेंटीज़ को इंजीनियर्स दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं भी दी। कार्यशाला के बतौर मुख्य वक्ता केरल से आए- भार्गव मेनेजमेंट कंसल्टेंट के डा० गणेश भार्गव, ने मेंटर और मेंटीज के बीच सम्प्रेषण के नियम और मुख्य निष्पादन संकेतक के तहत थिंक-पेयर-शेयर रणनीति तथा प्रारंभिक मूल्यांकन रणनीति के सिद्धांत विस्तार मे बताए। इसी कड़ी मे उन्होने सफलता के मुख्य पहलू, स्वोट अनालिसिस और स्टॉपलाइट विधि के गुर मेंटर-मेंटीज़ को क्विज़ एवम प्रैक्टिकल तौर मे समझाये। कार्यशाला मे उपस्थित महप्रबंधक (प्रचालन) ए के चटोपाध्याय ने इस अवसर पर अपने संस्मरण सांझा किए और बताया कि आदर्श इंजीनियर विज्ञान और समाज के बीच एक इंटरफेस का काम करता हैं। साथ ही साथ यह भी बताया कि एक मेंटर को अपने मेंटीज़ मे तकनीकी ज्ञान के अलावा बौद्धिक एवं सामाजिक शिक्षा का ज्ञान भी समहित करना चाहिए।कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ प्रबन्धक (ईडीसी) रवीन्द्र सिंह ने किया। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से अपर महाप्रबन्धक (मानव संसाधन) एस॰वी॰डी रवि कुमार, अपर महाप्रबन्धकगण – हरेराम सिंह, जिम्मी जोसेफ के , मोहित अग्रवाल , दिबयेन्दु साहा एवं शिद्धार्थ के साथ साथ लगभग 20 प्रतिभागी उपस्थित रहे।