फतेहपुर। गुरूवार रात की जोरदारी बारिश आफत का पैगाम लेकर आई। कई जगहों पर घर गिर गए। घरगिरी की घटनाओं मेें एक मासूम बच्ची समेत पांच की मौत हो गई। दो सगी बहनें भी दैवीय आपदा की जद में आकर कालकलवित हो गईं। कई लोग घायल हो गए। जिनका इलाज चल रहा है। कई जगह मवेशियों के मलबे में दबने से मौत हो गई।कल्याणपुर थाना क्षेत्र के महरहा गांव निवासी भिखारी लाल बुधवार की देर शाम भोजन करके बीवी सुनीता व दो साल की बेटी कोमल के साथ कमरे में सो गए। रात एक बजेे कच्चा मकान गिर जाने से यह परिवार दब गया। शोरगुल सुनकर दौड़े पड़ोसियों ने मलबा हटाकर तीनों को बिंदकी सीएचसी पहुंचाया। जहां पर खुशी की मौत हो गई। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के दरियापुर के राकेश सिंह 13 वर्षीय पुत्री गुड़िया व तीन वर्षीय पुत्री मुस्कान के साथ कमरे में सो रहे थे। उसी दौरान तेज बारिश व हवा के झोके के साथ छत भरभराकर गिर गई। मिलबे के नीचे दबकर दोनों बहनों की मौत हो गई। ललौली थाना क्षेत्र के जदरहा गांव निवासी मुन्नी लाल का 26 वर्षीय पुत्र राकेश खाना खाने के बाद कमरे में जाकर सो गया। रात ढाई बजे तेज बारिश के दौरान दीवार राकेश के उपर ढ़ह गई। हादसे में राकेश की मौत हो गई। असोथर थाना क्षेत्र के जानीपुर गांव निवासी असमद अली का 48 वर्षीय बेटा किफायत अली रात कोठरी में सो रहा था। तभी छत ढहने से वह दब गया। जिससे उसकी भी मौत हो गई। गाजीपुर थाना क्षेत्र के बड़ागांव मछरिया निवासी रविकरन जिसके घर के बगल पशुओं के लिए छत बनाई गई थी। भोर चार बजे अचानक पूरी छत ढह गई जिसके मलबे के नीचे चार गाय व सात बकरियों की दबकर मौत हो गई। पास में ही लेटे रविकरन का पुत्र संतोष घायल हो गया। असोथर थाना क्षेत्र के सरकंडी मजरे कहारन डेरा निवासी सूरजपाल का 45 वर्षीय पुत्र मुन्ना सुबह पशुओं के लिए भूसा लेने कोठरी में गया था। तभी अचानक पूरी छत गिर गई जिसके मलबे के नीचे मुन्ना दब गया। शोर शराबा सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने जल्दी-जल्दी मलबा हटाया और घायल को बाहर निकाला। वहीं सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के ग्राम रतनसेनपुर में बुधवार रात तेज
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post