प्रयागराज।केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन में मंगलवार को को मुख्यक राजभाषा अधिकारी,सुरेश कुमार की अध्यक्षता में मॉं सरस्वनती के चित्र पर माल्याार्पण कर हिंदी दिवस का उदघाटन समारोह सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया । इस अवसर पर उप मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं उप मुख्य सिग्नल एवं दूर संचार इंजीनियर, राजीव कुमार शर्मा ने सभी का स्वाागत करते हुए कहा एवं अपील की कि अधिकारी एवं कर्मचारी अपने दैनिक सरकारी काम काज में हिंदी का अधिकाधिक प्रयोग करें । उन्होंपने कहा कि राजभाषा पखवाड़ा के दौरान विविध कार्यक्रमों में भाग लेकर आयोजन को सफल बनाएं ।मुख्य राजभाषा अधिकारी सुरेश कुमार ने अपने अध्यवक्षीय संबोधन में कहा कि हिंदी भाषा राजभाषा होने के साथ-साथ हमारी मातृ भाषा भी है । हम सब लोग हिंदी में सोचते एवं संवाद करते हैं । इसलिए सरकारी कामकाज में हिंदी का अधिकाधिक प्रयोग करने का संकल्पह लें ।समारोह में मुख्याालय के विभागाध्यधक्ष एस.के. श्रीवास्त।व , प्रमुख मुख्य इंजीनियर,प्रमिला सिंह, प्रमुख मुख्यग कार्मिक अधिकारी तथा भारी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे । धन्यिवाद ज्ञापन एवं कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठा राजभाषा अधिकारी श्रीमती सुनीला यादव ने किया ।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post