महीनों बीते नाबालिग बालिका को नहीं खोज सकी पुलिस

कौशाम्बी। चरवा थाना क्षेत्र के सटई गांव की एक बालिका को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मुकदमा चरवा पुलिस ने काफी जद्दोजहद के बाद तो दर्ज कर लिया लेकिन घटना को बीस दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी चरवा पुलिस ने नहीं किया है पीड़ित परिजनों का आरोप है कि चरवा पुलिस आरोपी युवक के दबाव में काम कर रही हैं पुलिस बराबर पीड़ित परिवार से मुकदमे में सुलह समझौता कर आरोपी युवक को बरी करने का दबाव बना रही है सटई गांव निवासी भारत पाल की पुत्री को जलालपुर निवासी भारत लाल बहला फुसलाकर 24 अगस्त को घर से भगा ले गया आरोप है कि बालिका जाते वक्त नगदी और जेवर भी ले गई है कई दिन तक बालिका के पिता थाने का चक्कर लगाते रहे लेकिन पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बजाय मामले को टरकाती रही आला अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद बालिका के गायब होने का मुकदमा पुलिस ने दर्ज कर लिया लेकिन मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस फिर मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी और बालिका को बरामद किए जाने को भूल गयी है जिससे बालिका के परिजन परेशान है बालिका को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले युवक पर परिजनों ने बालिका को बेचने का धंधा किए जाने का आरोप लगाया है मामले में पुलिस की लापरवाही के चलते बालिका बीस दिन बाद भी नहीं बरामद हो सकी है।