लोककल्याण के लिए सरकार को पुरानी पेंशन बहाल कर देना चाहिए:प्राथमिक शिक्षक संघ

प्रतापगढ़। पुरानी पेंशन बहाली, कैशलेस चिकित्सा भत्ता , प्रत्येक कक्षा में अध्यापक, स्कूल संविलियन निरस्तीकरण, पदोन्नति , स्थानांतरण और मुआवजा आदि विषयक 21 सूत्री मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीआरसी  पर धरना दिया । धरना समापन पर  मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से भेजा गया । धरना स्थल पर बेसिक शिक्षकों की सभा की अध्यक्षता अरुण प्रताप सिंह एवं संचालन डॉ० विनोद त्रिपाठी ने किया। इस दौरान  ब्लॉक मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि जनपद में शिक्षकों की पदोन्नति विगत 5 वर्षों से नहीं हुई है। सेवारत शिक्षकों के दिवंगत होने पर आश्रितों की नियुक्ति शिक्षक पद पर शीघ्र की जानी चाहिए। अध्यक्षता करते हुए ब्लॉक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह ने कहा कि कोरोना काल में जोखिम भरे कार्य करने वाले बेसिक शिक्षकों को एक करोड़ रुपए मुआवजा राशि दिया जाना चाहिए । इसी प्रकार सामूहिक बीमा की धनराशि 10लाख रुपए की जानी चाहिए। बेसिक शिक्षक डॉ विनोद त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षकों एवं कार्मिकों के बुढ़ापे की लाठी का सहारा के तौर पर पुरानी पेंशन पूर्ववर्ती सरकारों ने प्रदान किया था। एक देश में एक पेंशन को लेकर के कई नीतियों के होने से भेदभाव हो रहा है। ब्लॉक संसाधन केंद्र शीतला गंज पर आयोजित धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए शिक्षकों ने प्रत्येक कक्षा पर अध्यापक , हर विद्यालय में हेड मास्टर, लिपिक, चपरासी और चौकीदार की नियुक्ति , गृह क्षेत्र में स्थानांतरण, स्कूल संविलियन निरस्त्रीकरण , गैर शैक्षिक कार्य को बंद किया जाना एवं मृतक आश्रित परिजनों को पारिवारिक पेंशन ग्रेच्युटी आदि की मांग को लेकर गर्मजोशी के साथ विचार रखा। इस धरने को उपाध्यक्ष प्रभात मिश्र , सर्वेश त्रिपाठी ,रमेश तिवारी , संजय यादव, सगीर अहमद, अतुल पांडे ,आशुतोष सिंह , डॉ० सुनील शर्मा , ललित मिश्रा सरस ,राम राजपाल -कोषाध्यक्ष ,अंबिकेश पांडे, हरी प्रसाद वर्मा, गीता सिंह एवं श्रीमती प्रतिभा सिंह श्रीवास्तव आदि ने संबोधित किया।