फतेहपुर। बकेवर क्षेत्र के बेंता गांव के कंजरनडेरा में मंगलवार आबकारी ने पुलिस के साथ मिलकर कच्ची शराब की छह भट्ठियां बरामद की। 370 लीटर कच्ची शराब, 14 कुंतल लहन व शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए। दबिश के दौरान एक भी आरोपी हत्थे नहीं लग सका। पांच धंधेबाज फरार हो गए। जिनके खिलाफ लिखापढ़ी की गई है।थाना क्षेत्र के बेंता गांव कंजरनडेरा अवैध शराब की बिक्री के लिए चर्चित है। यहां पर रोजाना बाहरी लोगों का जमघट लगता है। आबकारी निरीक्षक राजीव माथुर ने बकेवर थानेदार संगम लाल प्रजापति के साथ डेरा में छापा मारा। टीम को यहां पर बड़ी धांधली देखने को मिली। मौके पर छह शराब की भट्ठियां मिलीं। जिन्हें नष्ट कर दिया गया। 370 लीटर बनी शराब की बरामदगी के साथ 14 कुंतल लहन नष्ट किया है। शराब बनाने के उपकरण जब्त किए गए हैं। आबकारी निरीक्षक ने बताया कि कंजरनडेरा के शीलू, पवन, भोला, राम कुमार व गुड्डी धंधे में लिप्त हैं। सभी मौके से फरार हो गए हैं।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post