प्रयागराज।उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मण्डल के सभी रनिंग कर्मी स्वस्थ रहते हुये संरक्षित संचालन करें इस आशय से प्रयागराज लाबी में विविध भांति से नवाचार पद्धति अपनायी जाती है। फ्रंटलाईन कर्मचारियों को कोरोना वैक्सिनेशन में भी प्रथम वरियता दी गयी है।कर्मचारीगण स्वस्थ रहे इस आशय से दिनांक ०५,०६,०७ जून को मोबाईलमेडिकल यूनिट के समन्वय से लॉबी प्रयागराज पर ही कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में एण्टीजन एवं आरटीपीसीआर जांच कराई गई, इस शिविर में रनिंग कर्मचारियों ने आन ड्यूटी और आफ ड्यूटी करते समय जांच कराई।आयोजन के प्रारम्भ में वरिष्ठ मण्डल बिजली इंजीनियर (परिचालन) राहुल त्रिपाठी ने कोरोना जांच कराई। लाबी एवं स्टेशन परिसर को संक्रमण मुक्त रखने हेतु स्टेशन के अन्य विभाग के कर्मचारियों ने भी शिविर का लाभ लिया, जिसमें स्टेशन निदेशक वी. के. द्विवेदी भी शामिल रहे। लाबी पर आयोजित इस शिविर में लोकोपायलट, गार्ड, संविदा कर्मचारी सभी ने बढ-चढ के हिस्सा लिया।लाबी पर आयोजित इस शिविर में लोकोपायलट, गार्ड, संविदा कर्मचारी सहित ५०० कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। इस शिविर में मण्डल बिजली इंजीनियर (परिचालन) एस. पी. पाण्डेय, वरिष्ठ क्रू नियंत्रक (परि.) वासुदेव पाण्डेय, लोकोपायलट विजय कुमार गर्ग, आर. के. सिंह, के. के. श्रीवास्तव, आर. एन. त्रिपाठी, ए.के.सिंह प्रमुख रहे।कर्मचारियों को संचालन के दौरान कोरोना से सुरक्षित रखने और संरक्षित संचालन करने हेतु लाबी, रनिंग रूम, इंजन, गार्ड ब्रेकवान सभी जगह सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की गयी है। प्रयागराज लाबी में टचलेस व्यवस्था के अंतर्गत शारीरिक तापमान, हस्त प्रक्षालन, हैण्ड सैनिटाइजेशन, श्वास परीक्षण आदि भौतिक दूरी का ध्यान रखते हुये किया जाता है। कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु विविध व्यवस्थाओं के साथ गर्म पानी, काढ़ा, भाप की भी व्यवस्था उपलब्ध है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post